कुछ अनकहा सा..दिल का..[the sound of silent heart]

कुछ अनकहा सा..दिल का..[the sound of silent heart] is a Hindi group. Having alot of group type in Facebook: close, open and secret and it is a CLOSED group. कुछ अनकहा सा..दिल का..[the sound of silent heart] has 1,820 members. So people rank it like a Medium group. 151339375054118 is the identifier of this group with Facebook. 2015-01-19 22:06:05 is the closest date we have information about it.

• (कुछ अनकहा सा...दिल..का. .[the sound of silent heart]" समूह के नियम एवं कायदे )

• इस ग्रुप में किसी भी तरह की बेमुद्दा बात को हटा दिया जायेगा.....

• बहस में गर्मी चाहे जितनी आ जाये परन्तु उसे व्यक्तिगत आक्षेप के स्तर पर पहुँचते ही सम्बंधित पोस्ट्स या कमेंट्स को हटा दिया जायेगा.....

• समूह की गरिमा को भंग करते दिखते सदस्यों को बिना सुचना के अविलम्ब हटा दिया जायेगा.....

• "मतभेद" भले ही हो परन्तु ""मनभेद"" न हो....

• कृपया सभी #नारी/महिलाओ की RESPECT करिये यह निवेदन है..
खासकर #TAKE_RESPECT_GIVE_RESPECT… _/\_

• ऐसी तस्वीर पोस्ट्स अथवा कमेंट्स रहने नहीं दिए जायेंगे जिसमे अश्लीलता हो या जिस से व्यक्ति विशेष की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचे ...

● सभी महानुभव से निवेदन है की एक दिन में बस 2 पोस्ट एक सदस्य करें .. तांकि बाकि सदस्यों को पोस्ट पढने और उसपर उन्हें अपनी पोस्ट को भी रखने का अवसर प्राप्त हो जिससे अच्छे सोच को ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में स्थान मिलेगा...

•"कुछ अनकहा सा..दिल का..[the sound of silent heart]" इसमें हम कवियों , लेखकों और विचारकों के कविता , लेख इत्यादि पूर्ण या आंशिक रूप से साझा करेंगे…
इस समूह का मूल उदेश्य है कला, शायरी, गीत, गजल नज्मे और मोहोब्बत भरी बातो के साथ सलिखे से मनोरंजन मात्र है...
...इंसान के जीवन के कुछ अनकहे से रंग अनकहे से पलो को शब्दों द्वारा सजाकर लबो पे मुस्कुराहट बिखेरना भी इस उदेश्य का एक अंग है...

• NOTE :- यदि कोई बात यहाँ नागवार गुज़रती है और ग्रुप की गरिमा का किसी तरह भंग हो तथा यदि उस समय एडमिन्स ऑनलाइन मौजूद ना हों तो उस समय आप में से कोई भी इनबॉक्स अथवा फोने न. हो तो उसके द्वारा उक्त गलत हरकत को रोकने से सम्बंधित बात कर सकता है या "मैसेज" छोड़ सकता है...

आप सब से अनुरोध है कि इस कार्य में इस मधुर ग्रुप में अपना थोडा मूल्यवान समय देकर बहुमूल्य योगदान दें और इस ग्रुप का विस्तार करने में सहयोग करें |

• संपर्क :-

•{एडमिन } "सागरजी सोलंकी"

•{एडमिन } "वर्षाजी विशाल परमार"

•{एडमिन } "पुजाजी चौधरी"

•{एडमिन } "निलेशजी मंत्री" @..निल..@

•{एडमिन } "आशीषजी साह"

खास बात ●~
•वह सभी एडमिन्स हैं.. मित्र जो इस ग्रुप को सच में सार्थक बनाना चाहते हैं...

...धन्यवाद !!~
___/\___